राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota News: कोटा में बिहार के छात्र ने की सुसाइड की कोशिश, कर रहा था सेल्फ स्टडी

कोटा में बुधवार को एक छात्र ने सुसाइड करने की कोशिश (Bihar Student Suicidel Attempt in Kota) की. छात्र बिहार का निवासी है. तलवंडी इलाके में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

Student Burn Case in Kota
कोटा में छात्र के झुलसने का मामला

By

Published : Jan 19, 2023, 5:33 PM IST

कोटा में बिहार के छात्र ने की सुसाइड की कोशिश

कोटा. शहर में बुधवार शाम जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में बिहार निवासी एक स्टूडेंट्स के सुसाइड करने की कोशिश का मामला सामने (Bihar Student Suicidel Attempt in Kota) आया. स्टूडेंट्स को मकान मालिक ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. गुरुवार को उसके परिजन छुट्टी कराकर बिहार ले गए हैं. पुलिस उपअधीक्षक प्रथम अमर सिंह राठौड़ के अनुसार, मयंक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 21 वर्षीय मयंक कुमार 2 महीने से तलवंडी इलाके में कमरा किराए पर लेकर पढ़ाई कर रहा था.

सेल्फ स्टडी के जरिए कर रहा था नीट की तैयारी: डीएसपी अमर सिंह राठौड़ के अनुसार, मयंक तलवंडी इलाके में कमरा किराए पर ले कर रहा रहा था. मयंक का एडमिशन किसी भी कोचिंग और स्कूल में नहीं है, लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि वह कोटा में पढ़ाई के लिए ही रुका हुआ था. वह नीट की तैयारी कर रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके पर पढ़ाई का किसी तरह का कोई दबाव नहीं था.

पढ़ें:Student Suicide in Kota: कोचिंग छात्र ने की खुदकुशी, IIT की कर रहा था तैयारी

रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बेटे के आत्मदाह की मिली सूचना: मयंक के पिता संजय कुमार प्रिंटिंग और एडवरटाइजिंग का काम करते है. वे बुधवार को ही मंयक से मिलने के लिए दिल्ली से कोटा पहुंचे थे. उससे मुलाकात करने के बाद दोपहर में स्टेशन के लिए निकल गए थे. मयंक के पिता जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंचे, उन्हें सूचना मिली कि मयंक ने सुसाइड की कोशिश की. संजय कुमार ने कहा कि वह मयंक को पटना अस्पताल में उपचार के लिए लेकर जा रहे हैं.

16 जनवरी को आया सुसाइड का मामला: बता दें कि शहर में सोमवार (16 जनवरी) को एक कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड करने का मामला सामने (Kota Student Suicide) आया था. वह कोटा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश की तैयारी में कर रहा था. स्टूडेंट यूपी के शाहजंहापुर के कांट पश्चिमी पट्टी का निवासी था. बीते साल से वह कोटा में रह कर पढ़ाई रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details