सांगोद (कोटा).क्षेत्र में किसानों से जुड़ी छह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया. साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए पदाधिकारियों ने मुखयमंत्री के नाम कार्यालय कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा.
भारतीय किसान संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन जिला सहमंत्री लालचंद शर्मा, तहसील मंत्री जोधराज, प्रचार मंत्री ललित सुमन ने ज्ञापन में बताया कि कोरोना आपदा में भारतीय किसान संघ भी देश के भंडार भरने में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है. पूर्व में भी किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया, लेकिन अब भी किसानों की समस्याएं जस की तस है.
पढ़ेंःकोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
ज्ञापन में किसानों की संपूर्ण उपज की समर्थन मूल्य पर खरीद करने और कम लागत से खरीदी को अपराध की श्रेणी में लाने, खरीद केन्द्रों की क्षमता को बढ़ाकर दोगुना करने, चना, सरसों और गेहूं को समर्थन मूल्य पर तुलवाने के लिए टोकन व्यवस्था पुन: शुरू करने, लहसुन की बंपर पैदावार को देखते हुए भामाशाह मंडी कोटा में शीघ्र खरीद शुरू करने, किसानों को फसल बीमा का उचित लाभ दिलवाने की मांग रखी.
पढ़ेंःबड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना
राजस्व पदाधिकारी मोहनलाल पोटर और नगर अध्यक्ष प्रकाश नागर ने कहा कि कृषक कल्याण कोष के तहत लगाया गया दो प्रतिशत टैक्स का सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है. इसके चलते व्यापारियों द्वारा ख्खुली बोली में कटौती कर दी जाती है. सरकार को किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहिए.