कोटा.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया. वहीं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई. गोपाल निवास बाग नयापुरा से शुरू होकर कलक्ट्रेट पहुंची. जहां पर पहले तो भाजपा कार्यकर्ताओं को नेताओं ने संबोधित किया.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया विरोध इसके बाद एडीएम सिटी आरडी मीणा को ज्ञापन देकर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की गई. इस रैली में भाजपा प्रदेश महामंत्री और आमेर के विधायक सतीश पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत और विद्याशंकर नंदवाना, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि सरकार मदमस्त होकर सो रही है. 6 महीने बाद में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच कुर्सी दौड़ समाप्त नहीं हुई है. जनता ने लड़ने के लिए मैंडेट नहीं दिया है. राजस्थान की जनता के साथ में आए करो इंसाफ करो इसके लिए आपको जनादेश मिला है. प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.
इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में गैंग रेप की घटनाएं हो रही है और मासूम बालिकाओं से रेप हो रहे हैं. इसलिए हमारा धैर्य का बांध टूट गया. यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है. अगर सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार नहीं किया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार ही होगी.