कोटा.सांगोद विधायक भरत सिंह अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत सांगोद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को भाजपा के बड़े नेताओं को चुनौती देना चाहिए. इसके चलते ही माहौल बनेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बयानबाजी करते हैं. ऐसे में उन्हें खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को चुनाव लड़ना चाहिए. जबकि इनके विधानसभा एरिया में इनके बेटों को चुनाव लड़वा लेना चाहिए.
भरत सिंह ने 20 अगस्त को राजीव गांधी के जन्मदिन पर सांगोद में महात्मा गांधी स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम में अपने लिए नहीं कर रहा हूं. इसके कुछ महीनों बाद ही चुनाव होगा. ऐसे में हाड़ौती में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बने, इसके लिए आयोजित कर रहा हूं. क्योंकि मैं तो पहले ही चुनावी मैदान से बाहर रहने और हटने की घोषणा कर चुका हूं. जमीनी स्तर पर पकड़ रखने वाले मेरी उम्र के लोगों को बड़े चुनाव लड़ने चाहिए.
पढ़ें:नहर संचालन और टेंडर का अधिकार जयपुर में बैठे लाट साहब को देने से बढ़ा भ्रष्टाचारः भरत सिंह
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना उन्हीं के एरिया से सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत को चाहिए कि अपनी विधानसभा सरदारपुरा से बेटे को चुनाव लड़ाएं. जबकि खुद गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनौती दे. उन्होंने कोटा की बात करते हुए कहा कि कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपने बेटे को विधानसभा चुनाव लड़ें व उसको तैयार करें. जबकि खुद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने चुनाव लड़े. तभी लोकसभा चुनाव में धमाका होगा. पूरे राजस्थान को मजा आएगा. ऐसे बड़े-बड़े लोगों को बड़े-बड़े लोगों के सामने मुकाबला करें.
सचिन पायलट ने दी अनुमति: भरत सिंह ने कहा कि 20 अगस्त के कार्यक्रम के लिए सचिन पायलट ने अनुमति दी है. इसीलिए सचिन पायलट का नाम लिखा है. इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रधावा व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को भी आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री गहलोत से भी मिलने का समय मांगा है, ताकि कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर लूं. उनका जवाब अभी नहीं आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए है। ऐसी सभा सभी जगह पर आयोजित होनी चाहिए. जिस तरह से हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में प्रहलाद गुंजल ने वसुंधरा राजे सिंधिया की सभा आयोजित की थी, वैसे ही सभा कांग्रेस के नेताओं की भी आयोजित होनी चाहिए.