राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में शराब पीकर बारातियों ने मचाया उत्पात, 10 लोग घायल, दूल्हे के रिश्तेदार गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

कुन्हाड़ी थाना इलाके के बालिता में गुरुवार देर रात एक बारात के दौरान हंगामा हो गया. बारात के प्रोसेशन में शामिल कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से मारपीट कर दी. जिसमें करीब एक दर्जन लोगों को घायल किया हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. करीब 10 मिनट तक इन लोगों ने पत्थरबाजी की है.

Kota police arrested groom relatives
Kota police arrested groom relatives

By

Published : May 12, 2023, 9:38 AM IST

शराब पीकर बारातियों ने मचाया उत्पात, 10 घायल

कोटा. जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता में गुरुवार देर रात एक बारात कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. बारात में शामिल कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से मारपीट कर दी. जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. करीब 10 मिनट तक इन लोगों ने पत्थरबाजी की. बाद में जब बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, हंगामा कुछ कम हुआ. घायलों को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है. घटना देर रात 11 बजे की है.

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकर लाल मीणा ने बताया कि देर रात को ही पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए करीब 8 से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शांति भंग में पाबंद किया है. इनमें दूल्हे के रिश्तेदार शामिल है. इस मामले में करीब 14 से 15 लोगों को आईडेंटिफाई किया गया है. अन्य लोगों को आज गिरफ्तार किया जाएगा. जिनमें महिलाएं शामिल है. मामले के अनुसार बालिता रोड पर एक एक निकासी निकल रही थी. इस दौरान अधिकांश लोग शराब के नशे में धुत थे. जिनमें महिलाएं भी शामिल है. तभी शराब के नशे में चूर निकासी में शामिल लोगों ने आसपास के लोगों पर एकाएक हमला शुरू कर दिया.

बालिता रोड पर दो खंभों के पास भी यह घटना हुई है. जिसमें 8 से 10 लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए एमबीएस ले जाया गया. घायलों में महिलाएं बच्चे और सभी उम्र के लोग शामिल हैं. जिनमें, दिनेश, अशोक को प्रेम मखीजा सहित अन्य शामिल हैं. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही लोगों की शिकायत पर अचानक से पुलिस शादी के स्थल पर पहुंची, जहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए. दूसरी तरफ पुलिस उप अधीक्षक मीणा ने बताया कि विवाद एक बच्चे के दुकान में से कोई सामान चुरा लेने की बात को लेकर हुआ था.

पढ़ें : झालावाड़ में मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 4 किलो 100 ग्राम अफीम जब्त

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल एमबीएस अस्पताल देर रात 12 बजे पहुंचे. इन व्यापारियों और घायलों से उन्होंने कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान गुंजल ने कानून व्यवस्था को चौपट बता दिया. साथ ही कहा कि सभी व्यापारियों के साथ बहुत बेरहमी से मारपीट की गई है, मैं समझता हूं कि पुलिस का जितना जितना एक्शन होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है. लोग अभी भी भयभीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details