कोटा. जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता में गुरुवार देर रात एक बारात कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. बारात में शामिल कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से मारपीट कर दी. जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. करीब 10 मिनट तक इन लोगों ने पत्थरबाजी की. बाद में जब बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, हंगामा कुछ कम हुआ. घायलों को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है. घटना देर रात 11 बजे की है.
पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकर लाल मीणा ने बताया कि देर रात को ही पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए करीब 8 से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शांति भंग में पाबंद किया है. इनमें दूल्हे के रिश्तेदार शामिल है. इस मामले में करीब 14 से 15 लोगों को आईडेंटिफाई किया गया है. अन्य लोगों को आज गिरफ्तार किया जाएगा. जिनमें महिलाएं शामिल है. मामले के अनुसार बालिता रोड पर एक एक निकासी निकल रही थी. इस दौरान अधिकांश लोग शराब के नशे में धुत थे. जिनमें महिलाएं भी शामिल है. तभी शराब के नशे में चूर निकासी में शामिल लोगों ने आसपास के लोगों पर एकाएक हमला शुरू कर दिया.