कोटा. बारां में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा की हत्या के मामले में राजेंद्र मीणा मुंडला और रामकुंवार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पहले डिटेन किया गया था. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कानून व्यवस्था के मामले में राज्य की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है.
गौरतलब है कि इस मामले में मृतक गौरव शर्मा और जिला महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला मंत्री प्रमोद जैन भाया और अटरू बारां विधायक पानाचंद मेघवाल के करीबी हैं. जिसको लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लेकर जिला अध्यक्ष तक इस मामले पर कांग्रेस शासन पर हमलावर हो रहे हैं. दूसरी तरफ, स्थानीय स्तर पर भी जमकर राजनीति हो रही है.
पढ़ेंःFiring on Congress leader : बारां कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कोटा के अस्पताल में मौत, जिला महासचिव ने मारी थी गोली
सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी ही इस राज में सुरक्षित नहींः वसुंधरा राजे ने इस पूरे प्रकरण पर ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला किया है. वसुंधरा ने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार है, उसी के नगर अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की गई. उन्होंने सवाल उठाया है कि इस पर हर कोई स्तब्ध है, लेकिन सरकार मौन क्यों है? साथ ही उन्होंने सवाल उठाया है कि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो फिर आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा. सरकार जिंदा है तो जिंदा होने का एहसास कराए.
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर साधा निशाना गृह मंत्रालय में बदलाव क्यों नहीं-शेखावतः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नगर अध्यक्ष को कांग्रेस के ही महासचिव ने गोली मार देना समाज को स्तब्ध, आतंकित और उद्वेलित करती वारदात है. जान गंवाने वाले गौरव शर्मा को श्रद्धांजलि. राज्य सरकार के सामने सवाल है कि अपराध रोकने में इतनी नाकामियों के बावजूद गृह मंत्रालय में बदलाव क्यों नहीं हुआ है? सबसे बड़ा सवाल है कि क्या गहलोत वर्तमान स्थिति के लिए स्वयं को जिम्मेदार नहीं मानते? जनता, जनप्रतिनिधि, पत्रकार यहां तक कि कांग्रेस सदस्य भी इसका जवाब चाहते हैं.
पढ़ेंःसांगोद विधायक का आरोपः मंत्री भाया और बारां विधायक के ’चेलों’ में क्यों हुआ विवाद, तह तक जाए पुलिस
मंत्री भाया ने भी लिखा एसपी को खतः चौतरफा हमला झेल रहे खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भी इस पूरे प्रकरण पर बारां एसपी राजकुमार चौधरी को पत्र लिखा है. इसमें लिखा है कि अपराधियों ने बीते कुछ दिनों में अपराध किए है, वे संगठित अपराध न होते हुए भी गम्भीर प्रकृति के हैं. अपराधी ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली मारी है. इस घटना की गहनता से जांच और अपराध में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से शामिल सभी लोगों का पर्दाफाश करने के लिए लिखा है. हालांकि उन्होंने इस पत्र में आरोपी कांग्रेस महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला का नाम नहीं लिखा है.
पुलिस का इकबाल कायम करने की जरूरतःबारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने जिला कलेक्टर व एसपी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इस पूरे प्रकरण के अलावा जिले की कानून व्यवस्था को लेकर आपत्ति जताई है. इसे सुधारने के लिए पुलिस का इकबाल कायम करने की बात कही है. साथ ही बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था को लेकर सांसद दुष्यंत ने सीएम के नाम ज्ञापन कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपा है. सांसद ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है. अवैध खनन, सट्टा, अवैध शराब के साथ अब अवैध हथियारों का आतंक हो चुका है.
पढ़ेंःRajasthan : बारां में जिला महासचिव ने शहर अध्यक्ष को मारी गोली, गंभीर हालत में कोटा रेफर
पूर्व सभापति का आरोप: पूर्व सभापति कमल राठौ ने बयान जारी करते हुए मंत्री भाया पर हमला बोला और कहा कि एसपी को पत्र लिखने की जगह ऐसा पत्र अपने खास लोगों को जारी कर समझाएं. क्योंकि बारां में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के पीछे सत्ता से आशीर्वाद प्राप्त लोग ही हैं. यह सब बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है. बारां व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल का कहना है कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण जनता में भय पैदा हो गया है व पुलिस से विश्वास उठ गया है.
वहीं शुक्रवार को गौरव शर्मा के अंतिम संस्कार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी गौरव शर्मा के पिता सतीश शर्मा से बात की और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने वसुंधरा राजे को बारां जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई और अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण से अवगत करवाया है.