कोटा.वित्तीय वर्ष 2022 और 23 का समापन मार्च महीने के साथ होगा. हमेशा की तरह 31 मार्च को बैंकों के साथ व्यापारियों के खातों की भी क्लोजिंग होती है. जिसके अनुसार ही उनकी जीएसटी, इनकम टैक्स और अन्य सभी जानकारी तैयार करनी होती है. इसमें मल्टीनेशनल कंपनी से लेकर एक छोटे व्यापारी तक को जुटना पड़ता है.
इसी तरह से बैंकों में भी मार्च के महीने में कार्य काफी बढ़ जाता है. अपने खातों और लोन को सेटलमेंट भी लोग करते हैं. इसके साथ ही बैलेंस शीट को भी तैयार करवाया जाता है, लेकिन इस बार मार्च के महीने में 8 छुट्टियां आ रही हैं. ऐसे में क्लोजिंग के दौरान बैंक कार्मिकों के साथ व्यापारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अकाउंट क्षेत्र में कार्यरत लोगों पर भी कार्य बढ़ जाएगा. क्योंकि उन्हें इन छुट्टियों का भी कार्य दूसरे दिन करना होगा.