राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bank Holidays in March: क्लोजिंग मंथ मार्च में 8 बैंक हॉलिडे, यहां देखें पूरी जानकारी - मार्च के महीने में बैंकों की 8 छुट्टियां

मार्च के महीने में बैंकों की 8 छुट्टियां आ रही हैं. ऐसे में क्लोजिंग से जुड़े कर्मियों पर कार्यभार बढ़ जाएगा.

Bank Holidays in March during closing time increase work load
Bank Holidays in March: क्लोजिंग मंथ मार्च में 8 बैंक हॉलिडे, यहां देखें पूरी जानकारी

By

Published : Feb 26, 2023, 6:31 AM IST

कोटा.वित्तीय वर्ष 2022 और 23 का समापन मार्च महीने के साथ होगा. हमेशा की तरह 31 मार्च को बैंकों के साथ व्यापारियों के खातों की भी क्लोजिंग होती है. जिसके अनुसार ही उनकी जीएसटी, इनकम टैक्स और अन्य सभी जानकारी तैयार करनी होती है. इसमें मल्टीनेशनल कंपनी से लेकर एक छोटे व्यापारी तक को जुटना पड़ता है.

इसी तरह से बैंकों में भी मार्च के महीने में कार्य काफी बढ़ जाता है. अपने खातों और लोन को सेटलमेंट भी लोग करते हैं. इसके साथ ही बैलेंस शीट को भी तैयार करवाया जाता है, लेकिन इस बार मार्च के महीने में 8 छुट्टियां आ रही हैं. ऐसे में क्लोजिंग के दौरान बैंक कार्मिकों के साथ व्यापारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अकाउंट क्षेत्र में कार्यरत लोगों पर भी कार्य बढ़ जाएगा. क्योंकि उन्हें इन छुट्टियों का भी कार्य दूसरे दिन करना होगा.

पढ़ें:Money Exchanger: यहां लगती है सड़क पर नोटों की दुकान, ठेलों पर रखी जाती हैं सब्जियों की तरह गड्डियां

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कोटा ब्रांच के मैनेजर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मार्च महीना क्लोजिंग का रहता है. साथ ही इस बार बैंकों की 8 छुट्टियां हैं. राजस्थान के बैंकों में रविवार की छुट्टी 5, 12, 19 और 26 मार्च को होगी. इसी तरफ से शनिवार की छुट्टी 11 और 25 मार्च को है. 7 मार्च को धूलंडी और 30 मार्च को रामनवमी का भी अवकाश राजस्थान के बैंकों में है. ऐसे में इस बार ये 8 छुट्टियां क्लोजिंग के मंथ में भारी पड़ने वाली हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में सभी नेशनलाइज और क्षेत्रीय बैंकों को मिलाकर 5300 से ज्यादा ब्रांचेज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details