राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सकों ने वाहन चालकों को किया जागरूक

कोटा के इटावा में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस वाहन चालकों को जागरूक करते नजर आई. वहीं शनिवार को चिकित्सकों की ओर से वाहन चालकों की आंखों की जांच होगी.

Kota latest Hindi news,  Road Safety Month in Kota
इटावा में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान

By

Published : Jan 22, 2021, 11:10 PM IST

इटावा (कोटा). प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इटावा में पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी के निर्देशन में सड़क दुर्घटना को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन ने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

इस दौरान इटावा के वृत्त अधिकारी विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी इटावा बजरंग लाल मीणा और सी एच सी इटावा के चिकित्सक जय किशन मीणा ने सड़क दुर्घटना के समय किस तरह से प्राथमिक चिकित्सा उपयोगी रहती है और किस तरह देनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी तथा यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी.

चिकित्सक जय किशन मीना ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौत हेड इंजरी के कारण होती है. अतः हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाए. इसी प्रकार सुल्तानपुर थानाधिकारी छुट्टन लाल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक रामअवतार और चिकित्सक गिर्राज मीणा ने सुल्तानपुर कस्बे में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लोगों को जानकारी दी.

पढ़ें-लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने भाजपा नेता को धमकाया, गिरफ्तार...दाऊद इब्राहिम को मानता है अपना आदर्श

बुढ़ादीत थाना अधिकारी अविनाश कुमार ने चिकित्सक कृष्ण मुरारी मानव के साथ बूढ़ादीत कस्बे और विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी. खातोली थाना अधिकारी महावीर भार्गव और चिकित्सक कमल मालव की ओर से पुलिस थाना खतौली पर आम लोगों को सड़क दुर्घटना के दौरान प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई साथ ही यातायात नियमों की भी जानकारी दी गइ.

इस दौरान वृत्त अधिकारी विजय शंकर शर्मा ने सभी वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा में चलने, हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करते हुए चलने की अपील की. सड़क सुरक्षा माह के दौरान कोटा ग्रामीण पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने की पहल लगातार जारी रहेगी.

सड़क सुरक्षा माह के दौरान शनिवार को इटावा कस्बे में पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी इटावा विजय शंकर के नेतृत्व में और चिकित्सकों के दल की ओर से वाहन चालकों की आंखों की जांच की जाएगी तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details