रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जिसका सीधा असर लोगों के रोजगार पड़ रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कोटा कीधनियामंडी को किसानों के लिए बुधवार से खोल दिया गया है. साथ ही अनाजों की नीलामी भी शुरू कर दी गई है.
अनाजों की नीलामी शुरू
इस दौरान मंडी समिति ने पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ सुबह 10 बजे नीलामी शुरू की. वहीं मंडी यार्ड में नीलामी की शुरू में 9 हजार 5 सौ रुपये प्रति क्विंटल धनिया बिका. गेंहू जीन्स 1700 से 2000 रुपये क्विंटल तक बिक रहा है. नीलामी में व्यापारी लोग पूरी पालना के साथ नीलामी में जुटे रहे. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का जाप्ता भी मुस्तैद रहा. साथ ही मंडी समिति ने किसान को मंडी यार्ड में प्रवेश देने के लिये पास बनवाए गए हैं. जिसमें किसान और वाहन ड्राइवर को ही एंट्री दी गई.
मेडिकल टीम मौजूद
इसके अलावा गेट पर ही मेडिकल टीम द्वारा पूरी तरह से किसानों की जांच कर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. मंडी यार्ड में सामान्य रूप से 30 से 35 हजार बोरियों कोबेचने की कैपेसिटी है. वहीं मंडी के सचिव ने बताया कि किसानों को 5 से 7 हजार बोरिया माल के साथ बुलाकर नीलामी प्रकिया शुरू की है. जिसमें 1 आढ़ती को एक किसान को ही प्रतिदिन अपनी फसल बेचने के लिए निर्देशित किया है, ताकि वह एक ट्रॉली के साथ ही मंडी यार्ड में प्रवेश ले सके.