कोटा.शहर के नांता थाना इलाके में करौली पुलिस और एक युवती के परिजनों पर हमले का मामला सामने आया है. कोटा शहर के नांता थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि करौली कोतवाली थाने में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. इस संबंध में करौली से पुलिस युवती के परिजनों के साथ कोटा पहुंचा थी. करौली पुलिस को युवती मिल भी गई, लेकिन उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई, इसलिए पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद जब करौली पुलिस वापस जा रही थी, तब मानता थाना इलाके में केशोरायपाटन रोड पर युवक के परिजनों ने पुलिस को रोक लिया और युवती के परिजनों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों से भी मारपीट कर दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरधरपुरा में करीब 40 से 50 लोगों ने करौली पुलिस और उनके साथ आए युवती के परिजनों के साथ मारपीट की है. इस मामले में कांस्टेबल निहाल और दिनेश घायल हुए हैं. युवती के परिजन सियाराम, जीतराम व लक्ष्मी नारायण को भी चोट लगी है.