राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंदूक और कुल्हाड़ी से भाइयों पर हमला, गंभीर स्थिति में दोनों का इलाज जारी - attack on brothers in ramganj mandi

रामगंज मंडी तहसील के चेचट थाना क्षेत्र में धाइ पूरा गांव में बंदूक की फायरिंग व कुल्हाड़ी से हमला करने पर दो युवक गंभीर घायल हो गया. वहीं, घायलों को इलाज के लिये झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

ramganj mandi, रामगंज मंडी में दो युवकों पर हमला

By

Published : Aug 9, 2019, 11:29 PM IST

रामगंज मंडी (कोटा). चेचट थाना क्षेत्र में धाइ पूरा गांव बंदूक की फायरिंग व कुल्हाड़ी से हमला करने पर दो युवक गम्भीर घायल हो गए. वहीं, घायलों को इलाज के लिये झालावाड़ अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है.

रामगंज मंडी में भाइयों पर हमला

जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते घटना को दिया अंजाम. वहीं, घायल रंगलाल पिता बालचंद उम्र 29 ने बताया कि बड़े भाई रामलाल पर तीन युवकों ने बंदूक व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें रंगलाल के दाएं पैर में बंदूक की गोली लग गई और वह गंभीर घायल हो गया. वहीं, इस हमले में उसके भाई को भी सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.

पढ़ें:कोलायत के भूमिहीन किसानों को जल्द मिलेगी कृषि भूमि : मंत्री भंवर सिंह भाटी

जख्मी रंगलाल ने बताया कि वे रात में राव मोहल्ला टंकी चौराहे पर टहल रहे थे. जहां तीन युवकों के साथ कहासुनी हुई तो उन्होंने मेरे ऊपर बंदूक से फायर कर दिया और मेरे भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर फरार हो गए. जिसके बाद इलाज के लिए हमें झालावाड़ अस्पताल लाया गया. वहीं, रामगंजमंडी डिप्टी रामनिवास विश्नोई ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details