रामगंज मंडी (कोटा). चेचट थाना क्षेत्र में धाइ पूरा गांव बंदूक की फायरिंग व कुल्हाड़ी से हमला करने पर दो युवक गम्भीर घायल हो गए. वहीं, घायलों को इलाज के लिये झालावाड़ अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते घटना को दिया अंजाम. वहीं, घायल रंगलाल पिता बालचंद उम्र 29 ने बताया कि बड़े भाई रामलाल पर तीन युवकों ने बंदूक व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें रंगलाल के दाएं पैर में बंदूक की गोली लग गई और वह गंभीर घायल हो गया. वहीं, इस हमले में उसके भाई को भी सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.