राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में घर में घुसकर किया युवक पर किया चाकू से हमला, लेनदेन को लेकर था विवाद - कोटा की खबर

कोटा के महावीर नगर इलाके में शुक्रवार को एक घर में घुसकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

kota news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, कोटा न्यूज
कोटा में फिर हुई चाकूबाजी

By

Published : Jan 1, 2021, 10:40 PM IST

कोटा.शहर में चाकूबाजी की घटनाएं अब आम हो गई हैं. शुक्रवार को भी एक चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें घर में घुसकर ही युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया. जिसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहांपर उसका उपचार जारी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित बयान देने की स्थिति में नहीं है, लेकिन यह हमला उसके जानकार ने ही किया है.

कोटा में फिर हुई चाकूबाजी

इस मामले में पैसे के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार महावीर नगर थाना इलाके के केशवपुरा में रहने वाले राहुल जैन का धानमंडी गुमानपुरा निवासी सुशील जैन से लेनदेन का विवाद चल रहा है. इस मामले में सुशील जैन पैसे की मांग लंबे समय से कर रहा था. शुक्रवार को इसी बात को लेकर वह राहुल जैन के घर पर आया.

उसने राहुल जैन पर हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. राहुल जैन के पैर पर चोट लगी है. इससे राहुल जैन लहूलुहान हो गया. साथ ही पूरे घर में भी खून फैल गया. राहुल जैन के चिल्ला चोट की आवाज होने पर सुशील जैन मौके से ही फरार हो गया. वहीं घटना के समय राहुल जैन की पत्नी नहा रही थी. ऐसे में वह उसकी आवाज सुनकर बाहर आई. जिसके बाद घायल अवस्था में राहुल जैन के परिजन उसे लेकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें:सरकार गिराने की साजिश के आरोपों पर पूनिया का पलटवार, कहा- गहलोत के पास जनादेश है तो करा लें मिडटर्म पोल

जहां पर उसका उपचार शुरू हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित के बयान लेने के लिए निजी अस्पताल पहुंची, लेकिन वह पर्चा बयान देने की स्थिति में नहीं था. ऐसे में पुलिस ने बयान नहीं लिए और उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. हालांकि इस मामले में पैसे के लेन-देन की बात पीड़ित के परिजन स्वीकार रहे हैं. वही, पीड़ित के परिजनों का कहना है कि सुशील जैन पेट में चाकू मारना चाह रहा था, लेकिन राहुल ने उसका हाथ पकड़ लिया. जिसके चलते चाकू जांघ पर लग गया और वह गंभीर घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details