राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एसएचओ हुए चोटिल, 2 आरोपी गिरफ्तार - पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास

कोटा के इटावा में नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने का प्रयास किया गया है. जब कार को पकड़ा गया, तो इसमें सवार आरोपियों ने पुलिस से मारपीट की. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

assault case with policemen in Kota, 2 accused arrested
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एसएचओ हुए चोटिल, 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2023, 11:27 PM IST

इटावा (कोटा). राजस्थान में पुलिस के पीटने का मामला फिर सामने आया है. इस बार घटना कोटा के इटावा में देखने को मिली है. जिसमें पुलिस से मारपीट करने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जिले के इटावा नगर के कोटा रोड सुखनी नदी पर गुरुवार सुबह नाकेबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर तेज गति से गाड़ी चलाकर उन्हें कुचलने का प्रयास करने और उनके साथ मारपीट करने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इटावा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक छोटु लाल वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह कोटा ग्रामीण एसपी के निर्देश पर नाकेबंदी की जा रही थी. तभी मध्यप्रदेश के श्योपुर की ओर से आ रही एक कार में सवार दो लोगों ने तेज गति से कार चलाकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया.

पढ़ें:Policemen assaulted in Jaipur : एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी...दो आरोपी गिरफ्तार

जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो मुश्किल से गाड़ी को रुकवाया और जब गाड़ी रुक गई तो उन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. थाना अधिकारी धनराज मीणा भी उक्त घटना में चोटिल हुए हैं. जिनका इटावा अस्पताल में उपचार कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार में सवार दो लोगों महावीर अग्रवाल और विजय मंगल को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:चालान काटने की बात पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करके फाड़ी वर्दी, गिरफ्तार

इटावा थाने के सहायक निरीक्षक छोटू लाल वर्मा ने बताया कि कार सवार एमपी के श्योपुर निवासी हैं, जिन्हे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार में 2 पुरुष, 3 महिलाएं सवार थीं. यह शादी की शॉपिंग के लिए कोटा जा रहे थे. तभी इटावा में नाकेबंदी के दौरान यह घटनाक्रम सामने आया है. हालाकि आरोपी परिवार की और से कोई बयान देने वाला नहीं मिला. जिसके चलते घटनाक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details