कोटा.जिले के सांगोद में एनआरसी और सीएए के समर्थन में पोस्ट डालने पर फोटोग्राफर के साथ मारपीट के आरोप में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवकों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत शुक्रवार को फोटोग्राफी का काम करने वाले सांगोद निवासी चंद्रप्रकाश खंगार को रेती पाड़ा सांगोद निवासी गुफरान बेग और दानिश खान ने फोटो खींचने के बहाने कोलियो के बड़ पर बुलाया और उसके साथ मारपीट की.
चंद्रप्रकाश का आरोप है कि सोशल मीडिया पर एनआरसी और सीएए के समर्थन में उसके द्वारा डाली गई पोस्ट का विरोध जताते हुए दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की. घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने गुफरान और दानिश के खिलाफ चंद्रप्रकाश की रिपोर्ट पर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया था. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई बार दबिश भी दी, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए.