राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में बाढ़ के हालात, सेना और NDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा - Kota flooded area

कोटा में चंबल नदी पर बने सारे बांधों के गेट खुलने से करीब पांच हजार मकान पानी मे डूब गए है. वहीं हाड़ौती क्षेत्र में लगातार बारिश से जन-जीवन बेहाल है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

कोटा में बाढ़ , Kota flood in chambal

By

Published : Sep 15, 2019, 12:23 PM IST

कोटा. चंबल नदी का कहर लगातार बना होने से सेना और एनडीआरएफ ने मोर्चा सम्भाल लिया है. कोटा की निचली बाढ़ ग्रस्त बस्तियों से लोगों को नावों से रेस्कयू कर निकाला जा रहा है. वहीं प्रशासन के ओर से कई आश्रय स्थल बनाएं गए हैं, जहां उनके भोजन पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं हाड़ौती क्षेत्र में लगातार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कोटा चंबल नदी का कहर

बता दें कि चम्बल नदी पर बने सारे बांधों के गेट खुले हुए होने से नयापुरा बस स्टैंड, हरिजन बस्ती, दोस्तपुरा और गावड़ी में बाढ़ का पानी घुसने से करीब पांच हजार मकान पानी मे डूब गए है. सेना और एनडीआरएफ के ओर से लोगों को नाव से रेस्कयू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने चम्बल नदी किनारे बसे कॉलोनी ओर गांवों को खाली करवाया है.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्टः यहां जान जोखिम में डाल शव को कंधे पर रखकर उफनती नदी को किया पार

वहीं बाढ़ प्रभावित परिवारों को आश्रय स्थल में नाश्ता ओर दूध जिला प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है. भोजन के पैकेट जन सहयोग से दिया जा रहा है. शहर के अनेक संघटन एनजीओ स्वेच्छा से इस कार्य के लिए आगे आ रहे हैं. साथ ही नंदा की बाड़ी में सेना के ओर से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details