रामगंजमंडी(कोटा).जिले के रामगंजमंडी में नगर पालिका चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावी हलचल तेज होने लगी है. वहीं भाजपा ने पार्षदों प्रत्याशी के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. साथ ही भाजपा ने रामगंजमंडी नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
बता दें कि नगर पालिका रामगंजमंडी में परिसीमन के बाद 40 वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें से 40 पार्षदों पर पालिका चुनाव होंगे. मंगलवार को भाजपा के कोटा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने पार्षदों के आवेदन लेने के लिए रामगंजमंडी में तीन लोगों की कमेटी बनाई है. साथ ही जिला महामंत्री नारायण गोयल और जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला, मंत्री हेमलता मेहर ने मंगलवार को भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं.