कोटा.जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्लया में इजाफा हो रहा है. वहीं गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ जिसमें 42 कोरोना के नए केस अलग अलग इलाकों से सामने आए है. जानकारी के मुताबिक कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.
बुजुर्ग का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था. इसी दौरान नयापुरा स्माइल चोक निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. जिसको मिलाकर कुल 32 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.
तीन दिनों में बढ़ा मौतों का आंकड़ा…
शहर में कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. बुजुर्ग का 19 जुलाई से अस्पताल में इलाज चल रहा था.वंही गुरुवार को बुजुर्ग की मौत हो गई है.
पढ़ें:बांसवाड़ा में पौधारोपण की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने कहा- जिले का नाम बांसवाड़ा, लेकिन नहीं दिखता बांस
शहर में रोज बढ़ रहे हैं पॉजिटिव केस..
शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. वहीं गुरुवार की सुबह की रिपोर्ट में 42 केस सामने आए थे.जिसको लेकर पेशेंट को लेने शहर के इलाकों में एम्बुलेंस घूमती रही.सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं.
यह भी पढ़ें:SPECIAL: डूंगरपुर में रसद विभाग की जांच में बड़ा खुलासा, चौकाने वाले आंकड़े आए सामने
इसके साथ ही रामचंद्रपुरा,छावनी, पुलिस लाइन, महावीर नगर विस्तार योजना, दादाबाड़ी, माला फाटक , कोटड़ी, इटावा , छतरपुरा, मोखा पाड़ा, श्रीपुरा, कुन्हाड़ी, रामपुरा, विज्ञान नगर, खेड़ली फाटक, स्टेशन, पत्रकार कॉलोनी, महावीर नगर फर्स्ट, बजरंग नगर, प्रताप नगर, संजय गांधी नगर, सहित कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.