कोटा.वर्तमान में कोटा से चार मेमू ट्रेन संचालित हो रही है. इसके साथ ही अब कोटा से सवाई माधोपुर के बीच मेमू ट्रेन के संचालन की घोषणा की गई है, लेकिन इस ट्रेन की समय सारणी को लेकर लोगों की आपत्तियां सामने आई हैं. हालांकि, अभी तक संचालन की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. बावजूद इसके माना जा रहा है कि जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा. बताया गया कि ये ट्रेन कोटा से शाम 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह इसकी वापसी होगी. वहीं, सुबह 4:30 बजे सवाई माधोपुर से चलेगी. हालांकि, समय सारणी को लेकर आपत्ति भी सामने आ रही हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता तेज ने कहा कि जो समय दिया गया है, वो पूरी तरह से अनुचित है. इससे कोटा के यात्रियों को फायदा नहीं होगा. ट्रेन को सुबह के समय संचालित किया जाना था. साथ ही सवाई माधोपुर से सुबह 4:30 बजे चलने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम होगी.
एक नजर समय सारणी पर -लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निर्देश पर इस मेमू ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. इस रूट पर मेमू ट्रेन शुरू होने के बाद कोटा-सवाई माधोपुर के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों सहित अप डाउ करने वाले लोगों को भी लाभ होगा. दरअसल, केशोरायपाटन क्षेत्र के स्थानीय बाशिदों ने बीते दिनों लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मेमू ट्रेन की मांग की थी. जिसके बाद स्पीकर ने रेल मंत्री से उक्त विषय पर बात की और आखिरकार इस रूट पर मेमू ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी गई. बताया गया कि ट्रेन संचालन कोटा से रोजाना शाम 7:25 बजे होगी, जो रात 9:40 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे सवाई माधोपुर से चलकर 6:55 बजे कोटा पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें - अंग्रेजों के जमाने की रेल लाइन का 126 साल बाद हुआ दोहरीकरण, देरी के कारण बढ़ी 1000 करोड़ की लागत