कोटा.तेलंगाना के हैदराबाद में युवती और राजस्थान के टोंक में नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूरा देश आक्रोशित है. इस मामले को लेकर सोमवार को जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने पैदल मार्च निकाला और हत्यारों के लिए फांसी की मांग की. ये छात्राएं अपने हाथों में तख्तियां और बैनर पोस्टर लिए थीं, जिन पर हत्यारों के लिए फांसी की मांग की गई थी.
जेडीबी गर्ल्स कॉलेज से शुरू हुआ यह मार्च, जिसका नेतृत्व जेडीबी आर्ट्स कॉलेज की प्रेसिडेंट प्रेरणा जायसवाल और कॉमर्स कॉलेज की प्रेसिडेंट प्राची शर्मा कर रही थी. हजारों की संख्या में छात्राएं जेडीबी कॉलेज से आकाशवाणी होते हुए शहीद स्मारक पहुंची. यहां पर उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. छात्राओं का कहना है कि हत्यारों को लोगों के हवाले कर दिया जाए और उन्हें चौराहे पर फांसी से लटकाया जाए. तभी इस तरह के अपराध रुकेंगे.
इस दौरान मीडिया से जेडीबी आर्ट्स कॉलेज की अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल ने कहा कि हैदराबाद में जो युवती के साथ हुआ, वह शर्मनाक घटना है. यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है. सरकार को इससे निपटने के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए. पहले तो हत्यारों को लोगों के हवाले कर देना चाहिए. उसके बाद भरी सभा और भरे मार्केट में ऐसे लोगों को फांसी से लटका देना चाहिए.