कोटा.राजस्थान के कोटा में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में आत्मदाह की कोशिश करने वाला कुलदीप शर्मा राहुल गांधी की वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी से खासा नाराज (Angered by Rahul Gandhi statement) था. यही कारण था कि उसने आत्मदाह की कोशिश से पहले सोशल मीडिया पर वीर सावरकर की लगी एक पोस्ट भी शेयर की थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कुलदीप को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. साथ ही बताया गया कि कुलदीप मूल रूप से बूंदी जिले के नैनवा का निवासी है, जो वर्तमान में कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके के प्रताप नगर में रहता है.
वहीं, बाद में उसे अस्पताल से ही हिरासत में ले लिया. हालांकि, पुलिस नहीं बता रही है कि कुलदीप को कहां ले जाया गया है. साथ ही अब कुलदीप का भाजपा कनेक्शन भी सामने आया है. कुलदीप के पिता गिर्राज शर्मा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं, जो बूंदी जिले के नैनवा नगर (Kuldeep BJP connection ) पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं.
कुलदीप का निकला भाजपा कनेक्शन इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा- मैं राहुल गांधी के खिलाफ हूं
काबिले गौर हो कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से अपने यात्रा की शुरुआत से लेकर राजस्थान प्रवेश के बीच कई बार वीर सावरकर पर हमला कर चुके हैं. यहां तक कि झालावाड़ में जब भारत जोड़ो यात्रा की चार दिसंबर की शाम को एंट्री हुई थी, तब भी उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है, वीर सावरकर की नहीं. उनके इन्हीं भाषणों से कुलदीप शर्मा नाराज था और आखिरकार गुरुवार की सुबह 6 बजे उसने एक पोस्ट शेयर की. जिसमें वीर सावरकर की फोटो के साथ एक कथन लिखा हुआ है.
हिंदुत्व की विचारधारा से जुड़ा है कुलदीप:कुलदीप शर्मा विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ा हुआ था. वर्तमान में वह खुद ही हिंदुत्व की विचारधारा के लिए कार्य कर रहा है. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है. कुलदीप ने फार्मेसी की पढ़ाई की है. साथ ही वर्तमान में एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है.