राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशुबलि के मामले में राजपूत समाज में भड़का आक्रोश, निलंबित थानाधिकारी को बहाल करने की मांग - Animal sacrifice case in Kota

कोटा में थानाधिकारी को निलंबित करने के मामले में राजपूत समाज आक्रोशित हो गया है. जिसके तहत समाज के लोगों ने थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से बहाल करने की मांग उठाई है. इसके लिए राजपूत समाज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला कलेक्टर से मिला. जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने किया.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
पशुबलि के मामले में राजपूत समाज में भड़का आक्रोश

By

Published : Mar 1, 2021, 9:33 PM IST

कोटा.जिले में पशु बलि देने के मामले में थानाधिकारी को निलंबित करने पर राजपूत समाज आक्रोशित हो गया है. साथ ही उन्होंने थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से बहाल करने की मांग उठाई है. इसके लिए राजपूत समाज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला कलेक्टर से मिला. जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने किया. उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि पूरे देश पशुबलि हो रही है, फिर राजपूत समाज को ही प्रताड़ित किया जा रहा है.

मामले के अनुसार बारां जिले के शाहबाद तहसील के गांव में पशु बलि देने का मामला सामने आया था. जिसमें कोटा ग्रामीण पुलिस के देवली माझी थानाधिकारी भंवर सिंह कही बलि देने विवाद सामने आई थी. इसके बाद उन्हें कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने निलंबित कर दिया था. अब बकरे की बलि देने के मामले में निलंबन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके तहत सोमवार को राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

जिसमें सरकार 8 दिन में निलम्बन वापस नहीं लेती है, तो राजपूत समाज की ओर से अन्य समाजों के साथ मिलकर जिला कलक्ट्रेट पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि पूरे देश में जहां भी देवी के मंदिर हैं, मां दुर्गा के चरणों में भक्तजन उनको प्रसन्न करने के लिए बलिदान करते आए हैं. हालांकि सोशल मीड़िया के जिस वीडियो के आधार पर थानाधिकारी को निलम्बित किया गया है. उसमें उनका फोटो भी स्पष्ट नहीं है, केवल उसी आधार पर उनको निलम्बन किए जाने से राजपूत समाज में आक्रोश भड़क उठा है.

पढ़ें:SPECIAL : विधासभा में बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान इन मंत्रियों ने दिए ये जवाब...सहकारिता मंत्री का 7 दिन में ऑनलाइन व्यवस्था ठीक होने का दावा

एक तरफ तो बलि देने पर इतनी कठोर कार्रवाई करना और दूसरी तरफ अन्य समुदाय के लोग भी पशु बलि देते आए हैं. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा देवली मांजी के थानाधिकारी की बहाली तक ही सीमित नहीं है. इस मामले से पूरे हिंदू समाज में गहरा आघात पहुंचा है. इस दौरान हाड़ौती क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा के नवरतन सिंह राजावत इत्यादि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details