बूंदी.बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना इलाके में युवक-युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों के शव मंगलवार देर रात मिले थे. दोनों शवों की शिनाख्तगी होने के बाद पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. घटनास्थल के नजदीक एक बाइक भी खड़ी हुई मिली थी. इसकी चाबी मृत युवक की जेब में थी. इनके पास से एक पर्ची मिली है, जिस पर दोनों के नाम एक साथ लिखे हुए थे. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने सामूहिक आत्महत्या की है.
केशोरायपाटन थाना अधिकारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि गुड़ला टोल के पास युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली थी. घटना देर रात 10 बजे की है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि देर रात तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. बाद में उनके पास मिले कागज और मोबाइल के दरिए युवक की शिनाख्त तालेड़ा थाना इलाका निवासी नवल किशोर गौतम व लड़की बूंदी थाना इलाके ठीकरदा गांव निवासी होना सामने आया.