रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी थाना क्षेत्र की नाबालिग को पुलिस ने दस्तयाब कर मुलजिम को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया, थाना रामगंजमण्डी पर 20 मार्च को फरियादी ने अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस पर प्रकरण पॉक्सो एक्ट दर्ज कर आरोपी और अपर्हृत बालिका की तलाश जारी की गई. 9 अप्रैल को अपर्हृत बालिका को दस्तायाब किया गया और आरोपी को गिरफतार किया गया.
बता दें, एक रिपोर्ट पेश 21 फरवरी को रात के 11:30 बजे के आसपास की है. परिवादी अपनी पत्नी, पुत्री और अपने छोटे पुत्र के साथ टापरी में सो रहा था. टापरी का दरवाजा नहीं है. परिवादी की नाबालिग पुत्री (11) मुलरिम ने जबरदस्ती चुपचाप उठाकर मोटर साकिल पर बैठाकर अपहरण कर ले गए. इत्यादि पर प्रकरण पॉक्सो एक्ट दर्जकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले की गम्भीरता को देखते हुए पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देशन में मंजीत सिंह वृत्ताधिकारी वृत रामगंजमण्डी के सुपरविजन में थानाधिकारी हरीश भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.