राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में एंबुलेंस चालक पर लगा पैसे मांगने का आरोप, निगम ने शुरू की कार्रवाई

कोटा के एमबीएस अस्पताल में नगर निगम की तरफ से निशुल्क शव पहुंचाने के लिए लगाई गई एंबुलेंस के ड्राइवर ने एक मृतक के परिजन से सैनिटाइजेशन और चाय पानी के लिए पैसे की मांग की है. साथ ही ड्राइवर पर 500 रुपए मांग लेने का आरोप भी लगा है. इस संबंध में शिकायत नगर निगम की काउंटर तक पहुंची है. जिसके बाद नगर निगम की टीम अलर्ट हो गई. जिसपर संबंधित ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

kota latest news  rajasthan latest news
कोटा में एंबुलेंस चालक पर लगा पैसे मांगने का आरोप

By

Published : May 26, 2021, 9:27 PM IST

कोटा. जिले में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में महिला के शव को झालावाड़ ले जाने के लिए मनमाना किराया मांगने का मामला अभी तूल पकड़ा हुआ है. जिसमें मृतका सीमा के पिता महावीर प्रसाद अपनी कार में ही उसके शव को आगे की सीट पर से पेड़ से बांधकर झालावाड़ ले गए थे. उसके बाद भी एंबुलेंस चालकों की शिकायतें सामने आ रही हैं.

कोटा में एंबुलेंस चालक पर लगा पैसे मांगने का आरोप

जहां कोटा एमबीएस अस्पताल में नगर निगम की तरफ से निशुल्क शव पहुंचाने के लिए लगाई गई एंबुलेंस के ड्राइवर ने एक मृतक के परिजन से सैनिटाइजेशन और चाय पानी के लिए पैसे मांग की है.

पढ़ें:ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

साथ ही एंबुलेंस ड्राइवर पर 500 रुपए मांग लेने का आरोप भी लगा है. इस संबंध में शिकायत नगर निगम की काउंटर तक पहुंची है. जिसके बाद नगर निगम की टीम अलर्ट हो गई और संबंधित ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये है मामला...

मामला कोटा से सांगोद तहसील के डाबड़ी खुर्द निवासी हरिचरण की मौत कोविड-19 के उपचार के दौरान एमबीएस अस्पताल में हो गई. उसके शव को उसके गांव भेजा गया था. जिसके संबंध में ड्राइवर पर आरोप लगे हैं कि उसने 500 रुपए परिजनों से ले लिए हैं.

वहीं, नगर निगम कोटा उत्तर की तरफ से एमबीएस अस्पताल में ही एक कैंप लगाया गया है. जिसके जरिए ही निशुल्क शवों को एंबुलेंस के जरिए भेजा जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे नगर निगम के सहायक अभियंता राजहंस मीणा का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है. जिसमें ड्राइवर कोटा से सांगोद की तरफ गया था. अब ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस मामले में अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details