राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद पर गाली-गलौच का आरोप, हेल्थ ऑफिसर और सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, शांति धारीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन - Rajasthan Hindi news

कोटा नगर निगम उत्तर के सफाई कर्मी और हेल्थ ऑफिसर ने शनिवार को प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कांग्रेस पार्षद पर गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

Protest outside Minister Shanti Dhariwal residence
शांति धारिवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन

By

Published : Jul 8, 2023, 3:12 PM IST

कोटा.कांग्रेस पार्षद पर गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए नगर निगम कोटा, उत्तर के सफाई कर्मी और हेल्थ ऑफिसर ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. इसके बाद सभी एकत्रित होकर प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंच गए और पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ पार्षद ने गाली-गलौच के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इस संबंध में माफी नहीं मांगने की बात कही है.

माफीनामा का आश्वासन : मामले के अनुसार वार्ड नंबर 36 के पार्षद मोहम्मद अब्दुल सलीम पर सफाई कर्मचारियों ने गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर नगर निगम के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी नाराज हैं. शनिवार को सभी मंत्री शांति धारीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. साथ ही पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. प्रदर्शन बढ़ता देख मंत्री धारीवाल ने इन लोगों से मुलाकात की. उन्होंने पार्षद को समझाने और उनसे माफीनामा लिखवाने की बात कही है.

पढ़ें. Nurses Protest in Jaipur : नर्सेज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी

उपायुक्त से भी बदतमीजी : नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी तनु शर्मा ने भी पार्षद पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पहले पार्षद ने फोन पर नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह के साथ भी बदतमीजी की थी. वो अक्सर सफाई कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक को ट्रांसफर कराने की धमकी देता है. मंत्री धारीवाल ने आश्वासन दिया है कि पार्षद के जरिए माफीनामा करवाया जाएगा. हालांकि इसके बावजूद भी अभी तक सफाई कर्मी हड़ताल पर ही हैं. उनका कहना है कि जब मंत्री धारीवाल पार्षद से बात कर लेंगे, उसके बाद ही वे काम पर लौटेंगे.

पार्षद ने सभी आरोपों से किया इनकार : दूसरी तरफ, इस मामले में मोहम्मद अब्दुल सलीम का कहना है कि उसने किसी से बदतमीजी नहीं की है. ईद से पहले सड़क पर गंदे पानी की सफाई करवाने की बात भी मैंने अधिकारियों से कही थी. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गर्मा-गर्मी से बातचीत जरूर हुई थी. अब इस मुद्दे को लेकर कर्मचारियों ने उनके ऊपर सांप्रदायिकता के आरोप लगाए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details