अजमेर. जिले में करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए विशेष रहा. महिलाओं ने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर भूखे प्यासे रहकर व्रत किया. रात को विधिवत करवा चौथ की पूजन के बाद चांद देखकर अपने पति के हाथों से व्रत खोला. करवा चौथ का दिन भर व्रत रखने के बाद रात को सोलह श्रृंगार करके महिलाओं ने करवा चौथ का विधिवत पूजन किया और परिवार की वरिष्ठ महिलाओं से करवा चौथ की कथा सुनी.
इसके बाद चांद को अर्क देकर महिलाओं ने अपने पति के हाथों से व्रत खोला. करवा चौथ का पर्व नवविवाहित युवतियों के लिए भी पहला अनुभव रहा. गुलाब बाड़ी निवासी नेहा दाधीच ने अपने पति के लिए व्रत रखकर खुशी जाहिर की. नेहा ने बताया कि उनके जीवन में यह पहला अनुभव है कि उन्होंने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत किया है.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं
करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए विशेष दिन माना जाता है. हर विवाहित महिला चाहती है कि उसका पति करवा चौथ के पर्व पर उसके साथ हो. अजमेर की सुलक्षणा के पति परदेस में नौकरी करते हैं. बावजूद इसके सुलक्षणा ने अपनी परंपराओं को नहीं भूली है. परदेस में रह रहे पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुलक्षणा ने भी व्रत किया. सुलक्षणा ने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने पति को देखा. सुलक्षणा बताती है कि करवा चौथ पर दोनों एक दूसरे को काफी मिस कर रहे हैं.