कोटा.दो दिन पहले रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के सोगरिया में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि डीजे बजाने पर हुई रंजिश के चलते ही आरोपी ने मृतक को पहले तो शराब पिलाई उसके बाद पाइप से उसकी टांगे तोड़ दी. सड़क से दूरी ज्यादा होने के चलते मृतक घटनास्थल के पास झाड़ियों में ही पड़ा रहा और तड़पते तड़पते उसकी मौत हो गई.
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को 19 दिसंबर को अजय मीणा का शव सोगरिया बालाजी रेस्टोरेंट के पास मिला था. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. वही जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि उसकी हत्या उसके पड़ोस में ही रहने वाले विजेंद्र सिंह उर्फ बिज्जू ने की है. ऐसे में पुलिस ने उसे बूंदी से गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही पूछताछ में सामने आया है कि मृतक अजय मीणा को वह अपने ऑटो में बैठाकर सुनसान जगह ले कर गया और पहले उसे शराब पिलाई. बाद में लोहे के पाइप से मार मार कर उसकी टांगे तोड़ दी. साथ ही उसके सिर पर भी चोट पहुंचाई है. जिसके चलते वह सुनसान जगह झाड़ियों के पास पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई. आरोपी विजेंद्र सिंह उर्फ बिज्जू के खिलाफ पहले भी गैर इरादतन हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला व फायर आर्म्स एक्ट के 5 मुकदमे दर्ज हैं. यह सभी मुकदमे रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं.