कोटा. कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए प्रदेश की सरकार ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया था. जिसमें बुधवार से छूट दी गई है. छूट मिलते ही सड़कों पर हजारों की संख्या में वाहन आ गए और जाम की स्थिति बन गई. शहर के कोटड़ी चौराहे की बात की जाए या गुमानपुरा के बाजारों की सब जगह वाहनों से जाम लगा हुआ था. इसके अलावा छावनी चौराहे के एरोड्रम सर्किल तक वाहनों की कतार लगी हुई थी.
इसके अलावा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तो पूरे शहर के हालात ऐसे हो गए कि सड़क पर आधा किलोमीटर चलने के लिए भी 10 से 15 मिनट का समय लग रहा था. जगह-जगह पर वाहन फंसे हुए थे. इन जाम में फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए पुलिस भी काफी मशक्कत कर रही थी. छावनी चौराहे पर खुद पुलिस उप अधीक्षक ट्रैफिक कालूराम वर्मा के अलावा अन्य कार्मिक भी मौजूद थे. यह भी वाहनों को एक कर निकालने की कोशिश में जुटे हुए थे.
पढ़ें:Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद