डीग (भरतपुर).सरकार के आदेश और कोरोना काल के 10 माह बाद बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. जहां काफी लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से बच्चे खुश नजर आए. हालांकि अभी कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चों को ही बुलाया गया है.
राज्य सरकार के आदेशों और गाइडलाइन की अनुपालना में बच्चों को कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. वहीं मुख्य प्रिंसिपल उमाशंकर शर्मा ने बताया कि सरकार से प्राप्त आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुले हैं, जिसमें बोर्ड की कक्षाओं 10 और 12 वीं के बच्चे सुबह 9.30 से 3.30 बजे और लोकल कक्षा 9 वीं और 11 वीं तक के बच्चे सुबह 10 से सांय 4 बजे तक स्कूल आ सकेंगे.