राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासनिक अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को कर रहे जागरूक, घर में रहने की हिदायत - corona virus update

कोरोना महामारी के चलते जहां देशभर में दहशत का माहौल है. वहीं प्रदेश में अब तक 32 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इससे बचाव के लिए कोटा के रामगंजमंडी में उपजिलाधिकारी, डिप्टी और तहसीलदार अपने काफिलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और अपने ही घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं.

कोरोना वायरस, कोरोना वायरस से बचाव, कोविड 19 अपडेट, corona virus update, covid 19
प्रशासनिक अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को कर रहे जागरूक

By

Published : Mar 24, 2020, 3:20 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).देश में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन और धारा 144 के आदेश दिए हैं. वहीं रामगंजमंडी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार अपने काफिलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र की हर गली मोहल्लों में जाकर जनता को अपने घरों में रहने के लिए अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रशासनिक अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को कर रहे जागरूक

उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही प्राइवेट, निजी वाहनों और बाइक को सड़कों पर नहीं आने दिया जा रहा है. बहुत जरूरी काम होने पर ही पूछताछ कर निकलने दिया जा रहा है.दुकानों को भी एडवाइजरी जारी की गई है. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किराने की दुकान और 7 से 9 बजे तक सब्जी मंडी खोली जाएगी.

यह भी पढ़ें-:गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक

पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र पूरी तरह लॉकडाउन किया हुआ है. वहीं, पुलिस का हर जगह पहरा है. प्राइवेट और निजी वाहनों को सड़को पर आने-जाने से रोका जा रहा है. फिर भी रामगंजमंडी क्षेत्र की जनता नहीं मानती है, तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details