रामगंजमंडी (कोटा).देश में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन और धारा 144 के आदेश दिए हैं. वहीं रामगंजमंडी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार अपने काफिलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र की हर गली मोहल्लों में जाकर जनता को अपने घरों में रहने के लिए अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.
उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही प्राइवेट, निजी वाहनों और बाइक को सड़कों पर नहीं आने दिया जा रहा है. बहुत जरूरी काम होने पर ही पूछताछ कर निकलने दिया जा रहा है.दुकानों को भी एडवाइजरी जारी की गई है. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किराने की दुकान और 7 से 9 बजे तक सब्जी मंडी खोली जाएगी.