सांगोद (कोटा).गुरुवार को सांगोद प्रशासन ने सांगोद जोलपा मार्ग पर नगर पालिका की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाया. आवासहीन गाड़िया लुहारों के पुनर्वास के लिए सांगोद जोलपा रोड पर नगर पालिका सांगोद की तरफ से कॉलोनी प्रस्तावित है. लेकिन प्रस्तावित स्थल पर खसरा संख्या 2445 पर लगभग तीन बीघा जमीन पर अतिक्रमण कुछ लोगों ने कर लिया था. कार्रवाई से पहले नगर पालिका कई बार नोटिस जारी कर चुकी थी.
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सांगोद अंजना सहरावत ने बताया की सांगोद में सोरसन रोड पर मिनी सचिवालय का निर्माण हो रहा है जिसके सामने मारवाड़ा बस्ती बसी हुई है. यहां पर विस्थापितों की श्रेणी में रखकर उनके विस्थापन के लिए नगर पालिका की तरफ से व्यवस्था की है लेकिन इस जमीन पर पड़ोसी काश्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया था.