इटावा (कोटा). जिले के पीपल्दा खुर्द गांव में 25 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इटावा प्रशासन अलर्ट है, जिसके चलते पीपल्दा खुर्द गांव में घर घर मरीजों का सर्वे करवाया जा रहा है. साथ ही अन्य स्थानों पर भी बाहर से आने वाले लोगों के बारे में पूर्ण सूचना एसडीएम रामावतार बरनाला द्वारा पीओ से मांगी गई है.
इटावा प्रशासन हुआ अलर्ट पीपल्दा में करवाया जा रहा सर्वे साथ कि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उसे तुरंत क्वारेन्टाइन किया जा रहा है. बाहर से आने जाने वाले लोगो पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति से बाहर से आता है तो उसे होम आइसोलेशन में भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंःकपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान
एसडीएम रामावतार बरनाला ने बताया कि पीपल्दा खुर्द के 25 वर्षीय पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आए 25 लोगों को इटावा के आईटीआई कॉलेज में क्वारेन्टाइन किया गया है, जिनमें से 5 व्यक्ति जो उसके संपर्क में थे उन्हें जांच के लिए कोटा भेजा गया है.
एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि वह घरो में रहे सुरक्षित रहें और अपनी लापरवाही से अपने परिवार की जान खतरे में नहीं डालें. साथ ही रमजान और अक्षय तृतीया पर कोई भी सामाजिक कार्य विवाह का आयोजन नहीं करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.