इटावा (कोटा).खातोली थाना पुलिस पर अवैध बजरी खनन माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगे हैं. इन आरोपों की शिकायत कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी तक पहुंची गई है. वहीं लगातार अवैध खनन माफियाओं से मिलीभगत की शिकायत के बाद खातोली थाना पुलिस पर कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई में एसएचओ सहित 8 पुलिस जवान लाइन हाजिर हुए हैं.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने कार्रवाई करते हुए खातोली एसएचओ छाजू सिंह, 2 हेड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि खातोली थानाधिकारी सहित कई लोगों पर अवैध खनन माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगे थे.