कनवास (कोटा).उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने ग्राम रूपाहेड़ा में अवैध नावों के संचालन पर कार्रवाई की है. साथ ही कार्रवाई के दौरान 6 नावों को नष्ट किया गया है. बता दें कि रूपाहेड़ा में नावों से अवैध बजरी दोहन और परिवहन किया जा रहा है. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी ने थानाधिकारी देवली जगदीश राय को मौके पर बुलाकर नावों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए नाव मालिकों को बुलाया.
वहीं पुलिस और प्रशासन को देखकर नाव मालिक भाग निकले. ऐसे में नावों की परिवहन की अनुमति नहीं होने और नावों की फिटनेस नहीं होने पर 6 नावों को नष्ट किया गया है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि ग्राम रूपहेड़ा में अवेध बजरी दोहन में काम में ली जाने वाली 6 नावों को जब्त किया गया है. साथ ही बताया कि प्रशासन को देखकर नाव मालिक भाग निकले. मालिकों का पता नहीं लग पाया है.