छबड़ा (बारां).अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत जिला आबकारी और बापचा पुलिस ने छबड़ा के बटावदा पार कंजर बस्ती में कार्रवाई करते हुए 2 हजार लीटर वाश और करीबन एक दर्जन शराब की भट्टियों को भी नष्ट किया है.
वहीं स्लग- जिला आबकारी और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में दो हजार लीटर वाश और एक दर्जन भट्टियों को नष्ट किया है. इसके साथ ही जमीदोज- में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज किए गए है. बता दें कि अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध चलाये गए धरपकड़ अभियान के तहत जिला आबकारी और बापचा पुलिस ने छबड़ा के बटावदा पार कंजर बस्ती में कार्रवाई करते हुए दो हजार लीटर वाश और करीब एक दर्जन शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें:चूरू गैंगवार : ढाणी मौजी के ग्रामीणों ने शवों को उठाने से रोका, वारदात में शामिल शूटर्स चिन्हित
वहीं बापचा थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी टीम जैसे ही कंजरों की बस्ती में पहुंची तो बस्ती में हड़कंप मच गया. इसके बाद वहीं टीम ने छापामार कर कार्रवाई करते हुए वाश और भट्टियों को तोड़ना शुरू किया तो महिलाएं और पुरुष ने गिरफ्तारी से बचने को लेकर घरों से भागते नजर आए.
वहीं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जहां दो हजार लीटर वाश और एक दर्जन शराब की अवैध भट्टियों को नष्ट करते हुए अलग-अलग दो लोगों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज किए हैं. वहीं लोगो से समझाइश करते हुए उन्हें अपराधों और अवैध धंधों से नाता तोड़ फिर से नया जीवन शुरू करने की अपील करते हुए समझाइश की गई.