कोटा.खातोली थाना क्षेत्र के बालूपा गांव के पास स्थित छुआरी धाम के समीप देर रात्रि को हुई तीन व्यक्तियों की निर्मम हत्या के मामले में एक बड़ी कहानी निकलकर सामने आई है. जहां अपनी पुत्री की तलाश में आए पिता श्योपाल, फूफा मुकेश श्योपाल के काका गोपाल को लड़की की जगह मौत मिली है.
बता दें कि खातोली थाना इलाके के बालुपा गांव के पास तीन अज्ञात लोगों के शव मिले थे. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान था, जिससे इनकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक श्योपाल की पुत्री मेवा भाई को कुछ दिन पूर्व हंसराज, विकास बालू मोग्या नाम के व्यक्ति बूंदी के दबलाना स्थित रैण गांव के पास से भगा कर लेकर आए थे. उसकी तलाश में पिता श्योपाल, फूफा मुकेश लबान आया था. श्योपाल ने बालुपा पहुंचने के बाद अपने काका गोपाल से उसकी लड़की के बारे में जानकारी चाही तो गोपाल भी इनके साथ हंसराज मोग्या की टापरी पर पहुंच गए, जहां लड़की को भगाकर लाया गया था. जहां दो पक्ष में लड़की को साथ ले जाने के लिए समझौता हो रहा था.