राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: वृद्ध की हत्या कर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा आरोपी - Rajasthan News

कोटा में एक वृद्ध की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया.

killing an old man in Kota, कोटा न्यूज
कोटा में वृद्ध की हत्या

By

Published : Apr 15, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:24 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक वृद्ध की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी खुद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर मोड़क थाने पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा में वृद्ध की हत्या

पुलिस के अनुसार मृतक प्रहलाद मीणा भैंसे चरा रहा था. उसी समय समीप ही रहने वाला राजेश गुर्जर उर्फ राजू कुल्हाड़ी लेकर आया और वृद्ध पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया. हमले में वृद्ध की गर्दन पर गहरे घाव हो गए. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें.अजमेर रेवेन्यू बोर्ड भ्रष्टाचार मामला: दलाल और अधिकारियों के बीच हुई मोबाइल बातचीत की डिटेल को आज से जांचेगी एसीबी

साथ ही हमलावर आरोपी राजेश गुर्जर उर्फ राजू हाथों में कुल्हाड़ी लेकर मोड़क स्टेशन थाने पहुंच गया और वारदात की पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती मय जाप्ते समेत घटना स्थल पहुंचे और वृद्ध के शव को मोड़क अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है.

बता दें कि फरियादी दशरथ मीणा उर्फ गुड्डु पुत्र प्रहलाद जाति मीणा निवासी मोडक स्टेशन एक परिवाद दिया कि मेरे पिताजी प्रहलाद मीणा घर से खलियान पर गये थे. रास्ते में राजीव गांधी पाठशाला के पास राजु उर्फ राजेश गुर्जर पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी स्टॉक रोड मोडक स्टेशन मिला. जिसने मेरे पिताजी को रोककर उनके कुल्हाड़ी से सिर के बीचों-बीच और गर्दन के बाई तरफ चोट मारी. जिससे मेरे पिताजी वहीं नीचे गिर गए. मै भागकर गया और मेरे पिताजी को उठाया और मोडक हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डाक्टर ने पिताजी को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के आरोपी राजु उर्फ राजेश गुर्जर पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी स्टॉक रोड मोडक स्टेशन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details