कोटा. पुलिस को फोन पर धमकाने और अधिकारियों से गालीगलौच करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लाखन सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी. सीआई रमेश मीणा का कहना है कि इस मामले में उसके साथ शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा. क्योंकि जब वह खुद फोन पर बातचीत कर रहा था, इस दौरान अन्य लोग उसका वीडियो बना रहे थे. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से वह नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा को फोन कर रहा था. इसके साथ ही डीएसपी शंकर लाल मीणा के अधीनस्थ लगे रीडर को भी फोन कर रहा था. साथ ही वह फोन पर अपने मुकदमे में कार्रवाई करने का दबाव डाल रहा था. इसी दौरान काफी अभद्र भाषा में गालीगलौच की.