राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानलेवा हमला करने वाले आरोपित दो दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर, तीन लोगों को आई गम्भीर चोटें

कोटा के सांगोद में एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले का मामला सामने आया था. जिसके बाद अब तक मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. वहीं हमले में घायल परिवार के 3 सदस्यों का कोटा एमबीएस चिकित्सालय में उपचार जारी है.

Latest hindi news of Rajasthan, सांगोद की ताजा हिंदी खबरें
परिवार पर जानलेवा हमला करले वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

By

Published : Feb 14, 2021, 9:23 PM IST

सांगोद (कोटा). शहर के सांगोद में दो दिन पहले बाजा मार्केट में एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आ सके. वहीं हमले में घायल परिवार के 3 सदस्यों का कोटा एमबीएस चिकित्सालय में उपचार जारी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाजा मार्केट निवासी सलीम और इकबाल के परिवार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. शुक्रवार रात फिर दोनों परिवारों के लोगों के बीच हुए संघर्ष में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियों और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार किए जिससे सलीम के परिवार के शकील और रहनुमा गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें-कोटा: भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

शनिवार सुबह फिर एक पक्ष के लोगों ने सलीम पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे सलीम के हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोंटे आई. तीनों का एमबीएस चिकित्सालय में उपचार जारी है. थानाधिकारी जयराम जाट ने बताया कि मामले में सलीम और शकील की रिपोर्ट पर इकबाल, शबाना, सरफराज, इम्तियाज और शाहनवाज के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details