राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: शादी का सपना दिखा कर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Youth arrested by Kota police

शादी का झांसा और प्रलोभन देकर ठगी करने वाले एक युवक को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ने पूछताछ में बताया कि अब तक उसने 25 युवतियों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही पूछताछ में युवक ने बताया कि ठगी के पैसों से वो अपने शौक पूरा करता था.

लड़कियों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,  Accused arrested for cheating girls in kota
शादी का सपना दिखा कर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2019, 5:44 PM IST

कोटा. शादी का झांसा और प्रलोभन देकर ठगी करने वाले एक युवक को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने वांछित मुलजिमओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रखा है.

जिसके तहत महावीर नगर सीआई हरीश भारती को 13 अक्टूबर को फरियादी गरिमा राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें युवती ने बताया कि भारत मैट्रिमोनियल साइट पर अखिलेश गुर्जर नाम के एक व्यक्ति से परिचय हुआ और आपस में वार्ता के दौरान अखिलेश गुर्जर ने शादी का झांसा देकर गाड़ी दिलाने के नाम पर 25 लाख का लोन दिलवाया फिर आरोपी ने नेट बैंकिंग के जरिए खाते से करीब 25 लाख रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की.

शादी का सपना दिखा कर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस पर महावीर नगर थाना पुलिस ने 420 का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके तहत पुलिस ने आरोपी अखिलेश गुर्जर पुत्र हरिओम गुर्जर को मध्यप्रदेश के हरदा से गिरफ्तार किया. महावीर नगर थाना सीआई का कहना है कि बल्ली जिला रंगरेली तेलगाना में भी गिरफ्तार हो चुका है.

पढ़ें- तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अखिलेश गुर्जर विभिन्न राज्यों की लड़कियों से भारत मैट्रिमोनियल साइट पर वार्ता कर मित्र बना कर शादी का प्रलोभन देता था और लड़कियों को लग्जरी गाड़ी या अन्य महंगा सामान दिलाने के लिए उनको बैंक से लोन दिलवाता था. जिसके बाद नेट बैंकिंग के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था. अभियुक्त साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड बताया गया है.

वहीं, पूछताछ में अखिलेश से पुलिस को पता चला है कि आरोपी अभी तक करीब 20 से 25 लड़कियों से लाखों की ठगी कर चुका है. साथ ही ठगी के पैसे से अपने महंगे शौक पूरे करता था और शेयर मार्केट में भी पैसा लगा रखा है. पूछताछ के आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details