राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंबई-आगरा हाइवे पर कोटा के चिकित्सक परिवार का एक्सीडेंट, अध्यापिका पत्नी की मौत - चिकित्सक गंभीर घायल

महाराष्ट्र के धुले में मुंबई आगरा हाइवे पर कोटा के चिकित्सक परिवार की एसयूवी कार की दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में चिकित्सक की अध्यापिका पत्नी की मौत हो गई.

accident of doctor family
चिकित्सक परिवार का एक्सीडेंट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 9:56 PM IST

कोटा. कोटा के रहने वाले चिकित्सक परिवार का महाराष्ट्र के धुले जिले में मुंबई-आगरा हाइवे पर दुर्घटना होने का मामला सामने आया है. जिसमें चिकित्सक की अध्यापिका पत्नी की मौत हो गई है. जबकि उनका बेटा और चिकित्सक गंभीर घायल हो गए है. जिनका धुले में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं उनके साथ एक अन्य व्यक्ति जिम ट्रेनर भी था. जिसको ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है. डॉ सागर अपने परिवार के साथ गोवा घूमने के लिए गए थे और वहां से वापस लौटते समय ही यह हादसा हुआ.

महाराष्ट्र के धुले जिले के नरडाना थाना इलाके में यह दुर्घटना हुई है. वहां के पुलिस इंस्पेक्टर सचिन बेंद्रे का कहना है कि इस दुर्घटना में कोटा निवासी मिथिलेश की मौत हो गई है. जबकि राजेश सागर और उनका बेटा कुशाग्र सागर घायल हुए है. इनके साथ एक व्यक्ति और मौजूद था, यह इनका जिम ट्रेनर था. जिसके मामूली चोट लगी है. यह दुर्घटना धुले जिले के सिंधखेड़ा के नजदीक मुंबई-आगरा हाइवे पर हुई है. इसमें हाइवे से नीचे उतरकर एसयूवी गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी. डॉ सागर कोटा के एमबीएस अस्पताल में मेडिसिन विभाग में तैनात है. जबकि उनकी पत्नी मिथिलेश सागर अध्यापिका है.

पढ़ें:भरतपुर में रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, महिला और युवक की मौत

कोटा के चिकित्सकों ने उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी बात की है. जिसमें यह सामने आया है कि डॉ राजेश सागर के पसलियों में फैक्चर है. जबकि उनके बेटे कुशाग्र के भी पेट में चोट लगने के बाद खून जम गया था. जिनका ऑपरेशन हुआ है. साथ ही कुछ हिस्से में पैरालिसिस भी आया है, ऐसे में उसका भी ऑपरेशन किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details