बूंदी.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम रिश्वतखोरों को पकड़ती है और बड़ी-बड़ी कार्रवाई भी करती है, लेकिन बूंदी जिले में गुरुवार को पटवारी रिश्वत की राशि लेकर एसीबी की टीम को चकमा देकर फरार हो गया. एसीबी की टीम उसके पीछे आधे घंटे तक लगी रही. इस बीच आरोपी ने रिश्वत की राशि को कहीं खुर्द-बुर्द कर दिया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उससे रिश्वत की राशि बरामद नहीं (Bribe money not found with accused patwari) हुई.
गिरफ्तार आरोपी हट्टीपुरा व दोलाड़ा हल्का पटवारी छोटू लाल प्रजापत से एसीबी की टीम रिश्वत की राशि के बारे में पूछताछ कर रही है, लेकिन वह टीम को गुमराह कर रहा है. आरोपी पूर्व सैनिक रहा है. वह सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी बन गया था और बीते 7 सालों से राजस्व विभाग में कार्यरत है. बूंदी एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि उन्हें एक परिवादी ने शिकायत दी. इसमें परिवादी व उसके पार्टनर ने 1 महीने पहले बीबनवा हाउस के पास करीब 1 बीघा 25 बिस्वा जमीन खरीदी थी. इस जमीन की साझेदारी बाबत परिवादी व पार्टनर के मध्य खातेदारी की लिखा-पढ़ी हो रखी है.