राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Action in Kota : नगर निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

एसीबी ने नगर निगम कोटा दक्षिण के स्वास्थ्य निरीक्षक को 15 हजार रुपए (Municipal health inspector arrested in kota) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से 50 हजार की डिमांड की थी.

ACB Action in Kota
ACB Action in Kota

By

Published : Nov 2, 2022, 10:50 PM IST

कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटा शहर में कार्रवाई करते हुए नगर निगम कोटा (Municipal health inspector took Bribe in Kota) दक्षिण के स्वास्थ्य निरीक्षक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एक भवन मालिक से तीसरी मंजिल पर टीन शेड और फेब्रिकेशन के कार्य करने देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. सत्यापन के दौरान 45 हजार पर सौदा तय हुआ था.

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि एक परिवादी ने उन्हें 1 नवंबर को शिकायत दी थी. इसमें बताया था कि उनकी बिल्डिंग गुमानपुरा इलाके में है. तीसरी मंजिल पर लीज धारक फेब्रिकेशन और टीन शेड का कार्य करवाना चाह रहा है, जिसे नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शिवराज पंवार ने एक व्यक्ति को भेजकर रुकवा दिया. इस संबंध में कार्य बंद करवाने पहुंचे व्यक्ति ने शिवराज से मिलने के लिए कहा. जब परिवादी शिवराज से मिला, तो उसने 50 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर दी.

पढ़ें. ACB Action in Baran : 25 हजार की रिश्वत लेने के बाद एसीबी टीम से मारपीट कर JEN ने टॉयलेट में फ्लश कर दी राशि

इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गोपनीय सत्यापन करवाया. इसमें शिवराज पंवार ने 45 हजार रुपए लेने पर सहमति जता दी. बुधवार को आरोपी शिवराज ने परिवादी को गुमानपुरा पेट्रोल पंप के नजदीक बुलाया. इसके बाद बाइक के पीछे चलने के लिए कहा और सूरजपोल गेट के नजदीक गली में ले जाकर अपनी बाइक के बैग में रिश्वत राशि रखवाई. इस पर परिवादी ने 15000 हजार रुपए रख दिए. बाद में एसीबी की टीम ने शिवराज को उसके साबरमती स्थित घर से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की राशि भी बाइक के बैग से बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details