कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटा शहर में कार्रवाई करते हुए नगर निगम कोटा (Municipal health inspector took Bribe in Kota) दक्षिण के स्वास्थ्य निरीक्षक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एक भवन मालिक से तीसरी मंजिल पर टीन शेड और फेब्रिकेशन के कार्य करने देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. सत्यापन के दौरान 45 हजार पर सौदा तय हुआ था.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि एक परिवादी ने उन्हें 1 नवंबर को शिकायत दी थी. इसमें बताया था कि उनकी बिल्डिंग गुमानपुरा इलाके में है. तीसरी मंजिल पर लीज धारक फेब्रिकेशन और टीन शेड का कार्य करवाना चाह रहा है, जिसे नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शिवराज पंवार ने एक व्यक्ति को भेजकर रुकवा दिया. इस संबंध में कार्य बंद करवाने पहुंचे व्यक्ति ने शिवराज से मिलने के लिए कहा. जब परिवादी शिवराज से मिला, तो उसने 50 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर दी.