कोटा.यूनिवर्सिटी में बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और होमगार्ड के जवानों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एबीवीपी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर वीसी को ज्ञापन देने जा रहे थे. जिसके बाद छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए है. कोटा यूनिवर्सिटी में हंगामा उस समय हुआ जब एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर वीसी को ज्ञापन देने पहुंचे थे.
कोटा यूनिवर्सिटी में ABVP का अनशन, होमगार्ड जवानों पर लगाया मारपीट का आरोप - kota university news
कोटा यूनिवर्सिटी में बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और होमगार्ड के जवानों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एबीवीपी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर वीसी को ज्ञापन देने जा रहे थे. जिसके बाद छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए.
जिस दौरान अंदर बोर्ड ऑफ मेंमबर्स (बोम) की मीटिंग चल रही थी. जिसके बाद व्यवस्थापक चक्रपाणि गौतम आ गए और छात्र-छात्राओं से धक्का-मुक्की करने लगे. वहीं होमगार्ड के जवानों ने छात्र छात्राओं को वहां से खदेड़ दिया. जिसके बाद सभी छात्र मुख्य गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए.
एबीवीपी की छात्रनेत्री गुंजन झाला ने बताया कि कोटा यूनिवर्सिटी की कमियों को दूर करने के लिए छात्र-छात्राएं वीसी को ज्ञापन देने जा रहे थे. इसी बीच व्यवस्थापक ने गाली गलौज शुरू कर दिया. एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि जब तक वीसी खुद उनसें ज्ञापन नहीं लेंगी और हमारे साथ हुई बदतमीजी की माफी नहीं मांगी जाएगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.