राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः कैथून में 3 दिन में 18 गोवंश की मौत...10 से ज्यादा बीमार - Rajasthan hindi News

कोटा जिले के कैथून कस्बा व आसपास डेढ़ दर्जन गोवंश के मौत का मामला सामने आया है. हालांकि गायों की मौत किस वजह से हुई है ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

Cow death in Kota's Kaithoon, Kota news
कोटा के कैथून में गोवंश की मौत

By

Published : Oct 9, 2021, 10:01 PM IST

कोटा.जिले के कैथून कस्बा व आसपास में अचानक करीब डेढ़ दर्जन गोवंश के संदिग्ध अवस्था में मरने का मामला (Cow death in Kota) सामने आया है. माना जा रहा है कि विषाक्त युक्त चारा या फूड प्वाइजनिंग के कारण गोवंश की मौत हुई है. कुछ गायों का उपचार जारी है.

ये सभी वे गोवंश हैं, जो अपने मालिकों की ओर से या तो छोड़ दिए गए या फिर सड़क पर विचरण करते रहते हैं. घटना को लेकर प्रशासन को अभी जानकारी नहीं है. गो सेवकों ने इस मामले की जांच की मांग की है.

स्थानीय नागरिक नीतिन राठौर ने कहा कि बूटासिंह कॉलोनी, श्यामविहार, बस स्टैंड और मैन सांगोद रोड पर मृत अवस्था में गाय मिली हैं. अधिकांश गायों को नगरपालिका के डंपिंग यार्ड में पालिका कार्मिक लेकर गए हैं. कैथून नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरिओम पुरी का कहना है कि 3 दिन से लगातार गायों की मौत हो रही है. अब तक करीब डेढ़ दर्जन गायों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब एक दर्जन गाय बीमार हैं.

यह भी पढ़ें.सरिस्का में बाघों की साइटिंग से पर्यटक हो रहे रोमांचित, आज बाघिन ST9 का हुआ दीदार

चिकित्सकों का प्रारंभिक तौर पर मानना है कि धान की खेती में छिड़के गए कीटनाशक का पानी या जहरीला चारा खा जाने से गोवंश की मौत हुई है. नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरि ओमपुरी ने पशुपालन विभाग की लापरवाही बताई है. उनका कहना है कि गायों की मौत के मामले में 3 दिन पहले ही पशु चिकित्सालय के डॉक्टर को बता दिया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है, जिसके बाद मृत गायों का पोस्टमार्टम होगा. जिससे उनकी मौत के कारणों के बारे में पता चल सकेगा.

कैथून थाना अधिकारी महेंद्र मारू का कहना है कि कुछ गो सेवक परिवाद देकर गए हैं. जिसमें गायों की मौत की बात कही है. हालांकि, संख्या स्पष्ट नहीं है. पुलिस जाप्ते को मौके के लिए रवाना किया है. जिससे कितनी गाय के मौत हुई है, इसका अंदाजा लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details