कोटा.जिलेमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कई संस्थाएं विरोध प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएडी सर्किल पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया.
इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर आक्रोश रैली निकाली और बंद गाड़ियों को खींचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आवास पर पहुंचे. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करके राहत देने की मांग की.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 78 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18092...अब तक 412 की मौत
आम आदमी पार्टी के कोटा संभाग प्रभारी नवीन पालीवाल ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने की मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते जनता पहले से ही परेशान है. उस पर केंद्र सरकार ने डीजल ओर पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पर और भार डाल दिया है.