राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतोंं के विरोध में AAP ने किया प्रदर्शन, लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - Rajasthan News

कोटा में बुधवार को सीएडी सर्किल पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर और बंद गाड़ियों को घसीटते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

AAP submitted memorandum, कोटा न्यूज़
कोटा में प्रदर्शन कर आप ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 1, 2020, 9:19 PM IST

कोटा.जिलेमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कई संस्थाएं विरोध प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएडी सर्किल पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया.

कोटा में प्रदर्शन कर आप ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर आक्रोश रैली निकाली और बंद गाड़ियों को खींचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आवास पर पहुंचे. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करके राहत देने की मांग की.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 78 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18092...अब तक 412 की मौत

आम आदमी पार्टी के कोटा संभाग प्रभारी नवीन पालीवाल ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने की मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते जनता पहले से ही परेशान है. उस पर केंद्र सरकार ने डीजल ओर पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पर और भार डाल दिया है.

पढ़ें:स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में हो चुके लॉकडाउन की वजह से जनता को भोजन सहित कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है. काम बंद होने से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा गया है और इस संबंध में सरकार से बात कर लोगों को राहत दिलवाले का आग्रह किया गया है.

देश में पिछले 2 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी स्थिरता बनी रही. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है. अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में गिरावट आने की रिपोर्ट के बाद कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details