कोटा. आम आदमी पार्टी के राजस्थान के सह प्रभारी और दिल्ली विधायक शिवचरण गोयल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस के दो गुट हैं और दोनों ही भाजपा की शरण में हैं. इसलिए जनता अब तीसरे विकल्प के लिए आगे बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी वह तीसरा विकल्प है.
आम आदमी पार्टी के राजस्थान के सह प्रभारी और दिल्ली के विधायक शिवचरण गोयल सोमवार को कोटा दौरे पर आए थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. गोयल ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की सत्ता में काबिल कांग्रेस के दो गुट हैं और दोनों ही भाजपा की शरण में हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल पहले सचिन पायलट का गुट गुड़गांव में बीजेपी के शरण में पहुंच गया था. वहीं दूसरे गुट के सीएम अशोक गहलोत दावा करते हैं कि वसुंधरा राजे सिंधिया ने उनकी सरकार बचाई है. इसीलिए जनता तीसरे विकल्प के लिए अब आगे बढ़ रही है.
पढ़ेंःNew AAP state President: नए आप प्रदेशाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही कहा-बीजेपी-कांग्रेस की सत्ता की बंदर बांट को रोकेगी आप
शिवचरण गोयल ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान में 5 साल पहले एक लाख करोड़ का कर्जा था, लेकिन अब यह बढ़कर 5.5 लाख करोड़ हो गया है. ऐसे में 4.5 लाख करोड़ किन लोगों के जेब में गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरा पैसा मंत्रियों, विधायकों और मुख्यमंत्री की जेब में गया है. क्योंकि किसान, मजदूर व बेरोजगारों का कोई भला नहीं किया गया. महंगाई चरम सीमा पर है, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पूरे देश भर में सबसे महंगा है.
पढ़ेंःAAP in Rajasthan Politics : जयपुर में कल होगी 'आप' की तिरंगा रैली, केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे सभा
मुद्दों की बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि स्थानीय मुद्दों की जगह वे बड़े मुद्दों पर ही फोकस करेंगे. जिनमें शिक्षा, रोजगार महंगाई, पेंशन, राशन और बिजली पानी शामिल है. गोयल ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर जुटे हुए हैं. वर्तमान में हर संभाग में उन्होंने प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. जिन्हें विधानसभा तक ले जाएंगे. साथ ही हर विधानसभा में संगठन को खड़ा करेंगे. चार ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा के अनुसार बनाए जाएंगे. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनावी प्रचार में उतरेंगे.
पढ़ेंःराजस्थान में निकलेगी कांग्रेस तोड़ो यात्रा, 'आप' देगी कांग्रेस का विकल्प : विनय मिश्रा
विधायकों को वॉशिंग पाउडर से साफ कियाः दिल्ली सरकार के मंत्रियों को जेल में होने पर उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस के ढाई सौ विधायकों को भाजपा में शामिल करवा चुकी है. इन सभी विधायकों को लालच दिया गया है या फिर ईडी व सीबीआई के डर से यह भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से सरकार बीजेपी ने गिराई है. वहां अधिकांश विधायकों पर ईडी सीबीआई के केस चल रहे थे. इसी के चलते उन्हें बीजेपी ने अपने वाशिंग पाउडर से धोकर पाक साफ कर दिया.