राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के इटावा में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - etawah latest news

इटावा के गैंता रोड पर स्थित बंजारा बस्ती में एक 19 साल की युवती ने घर मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर इटावा पुलिस मौके पर पहुंची.

etawah latest news, इटावा कोटा खबर, suicide in etawah

By

Published : Sep 12, 2019, 1:51 PM IST

इटावा (कोटा). गैंता रोड पर स्थित बंजारा बस्ती में एक 19 साल की युवती ने घर मे फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. अस्पताल ले जाने तक उसने अपनी सांसे तोड़ दी. इटावा एसएचओ आनंद यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंजारा बस्ती में 19 साल की युवती पूजा पुत्री लड्डूलाल ने घर में फांसी का फंदा लगा लिया. जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मृतका के शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोटा में महिला ने की खुदकुशी

अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना की सूचना के बाद इटावा डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से पीएम करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा के अनुसार युवती पूजा ने अपने पति मुकेश बंजारा पुत्र हजारीलाल निवासी आवदा श्योपुर मध्यप्रदेश के खिलाफ इस्तगासे (प्रार्थनापत्र) के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमे युवती का मेडिकल करवाकर बयान लिया गया था. आज इस युवती को बयान के लिए कोर्ट में पेश होना था. उसके पूर्व इसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details