राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : पैर फिसलने से युवक नदी में डूबा... मौत

कोटा के कस्बा थाना में एक युवक पानी में नदी पार करते समय डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करावाकर शव परिजन को सौंप दिया.

शाहाबाद थाना kota news कोटा न्यूज युवक की मौत

By

Published : Oct 11, 2019, 4:59 AM IST

कोटा.कस्बाथाना पुलिस थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव के पास कुनो नदी में नदी पार करते समय एक युवक का पैर फिसल गया. जिस कारण युवक नदी में डूब गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा नदी में तलाशी की गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद नदी से युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

कोटा में नदी में डूबा युवक

जानकारी के अनुसार,​ पूरण खेरूवा की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृतक के पिता ने बताया कि मैं उसके बच्चों को नदी पार छोड़ कर वापस उसे लेने आ रहा था. लेकिन वह नहीं माना और 'नदी में होकर निकल जाऊंगा' यह कहकर वह निकलने लगा. जिसके बाद नदी पार करते समय अचानक से वह डूब गया. वहीं पिता ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मृतक के पिता ने कस्बा थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें. बारां: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

वहीं थानाधिकारी राजपाल सिंह ने तुरंत शाहाबाद थाना अधिकारी को जानकारी दी. जिसके बाद शाहबाद थानाधिकारी विजय बहादुर सिंह और कस्बा थाना थाना प्रभारी राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details