रामगंजमंडी (कोटा).जिले में मोड़क थाना क्षेत्र के सहरावदा स्थित नेशनल हाईवे 52 पर शनिवार देर रात्रि ट्रक की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर घायल युवकों को मोड़क सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत जहां दोनों घायल का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे झालावाड़ अस्पताल से कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
पढ़ेंःराजस्थान बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया ध्वजारोहण
मोड़क थाना सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चंद मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि सहरावदा में अपने मकान के बाहर सड़क किनारे चारपाई पर दो युवक सो रहे थे. इस दौरान एक ट्रक चालक ने सड़क पर बने ब्रेकर से बचने के लिए ट्रक को साइड से निकालने का प्रयास किया. जिसके बाद ट्रक साइड में खड़ी पिकअप से जा टकराई और पिकअप ने दोनों भाइयों को कुचल दिया.
कंवरलाल पुत्र हरिसिंह जाती मेहरा उम्र 25 निवासी सहरावदा और रणजीत पुत्र हरिसिंह उम्र 30 जाती मेहरा को घायल हालात में मोड़क अस्पताल लाया गया. जहां से हालात गंभीर होने पर उन्हें झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान कंवरलाल की मौत हो गई और गंभीर रणजीत को कोटा अस्पताल रेफर किया गया. वहीं पुलिस में ट्रक के नंबर को ट्रेस कर लिया है और मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.